रायपुर की पुरानी बस्ती में LIC एजेंट के घर पर चोरी : घर से ले गया 37 हजार रूपए


Raipur Me LIC Agent Ke Ghar Chori : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में दिन दहाड़े एक LIC एजेंट के घर पर चोरी हो गई। अन्नपूर्णा शर्मा नाम की महिला ने बताया कि वो पोस्ट आफिस और एलआईसी एजेन्ट का काम करती है। बुधवार दोपहर वह कंकाली पारा और आस-पास के लोगों से 37 हजार रुपए कलेक्ट कर घर पहुंची। रकम को घर के अंदर फ्रिज पर रखकर महिला कमरे में चली गई और सो गई। इस बीच एक चोर घर में घुस आया और फ्रिज पर रखी रकम लेकर भाग गया। कुछ देर बाद महिला की नींद खुली तो रकम गायब थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ