दुर्ग में आज वैक्सीनेशन सेंटर बंद :25 दिन में 5वीं बार वैक्सीन खत्म


Durg Me Vaccine Khatm : दुर्ग जिले में कोरोना वैक्सीन का संकट एक बार फिर से गहरा गया है। बुधवार को जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे। सभी जगह वैक्सीन खत्म हो चुकी है। हालात इतने खराब है कि सरकारी हॉस्पिटल तक में वैक्सीन नहीं है। 25 दिनों में ऐसा पांचवी बार हुआ है।

मंगलवार को दुर्ग और भिलाई सहित जिले केवल 10 सेंटरों में ही वैक्सीनेशन हो सका। इन सेंटरों में 7378 लोगों को टीके लगे। उसके बाद वैक्सीन का स्टॉक नहीं बचा है। इसलिए इन सेंटरों को भी बंद कर दिया गया है। वैक्सीन कब आएगी इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के पास भी नहीं है। इसलिए लोगों को वैक्सीन आने का इंतजार करना पड़ेगा।

जिले में 8 लाख से ज्यादा लोगों को लगे डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि हमने डिमांड भेज दी है। स्टेट से वैक्सीन मिलते ही हम एलॉट कर देंगे। जिससे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन शुरू कराया जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक दुर्ग जिले में अब तक वैक्सीन के 6 लाख 39 हजार को पहली डोज और 2 लाख 10 हजार को दोनों डोज लग गई है। कुल 11 लाख 93 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ