शहीद की पत्नी बोली अस्सी लाख नहीं चाहिए, डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी बनाएं


जांजगीर चांपा
: नक्सली हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज की पत्नी प्रांतिका भारद्वाज का दर्द 3 महीने बाद सोशल मीडिया पर छलका है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में अपनी स्थिति सार्वजनिक की है। उन्होंने लिखा है कि किसी जवान के शहीद हो जाने के बाद उसके घरवालों को बुलाकर नारियल भेट कर देने से कुछ नहीं होता। इससे उनकी तकलीफ कम नहीं होती। देश के जवान अपना फर्ज निभाने के लिए लोगों के साथ खड़े रहते हैं।



मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए मुझे डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी के प्रशासनिक पद पर मेरी अनुकंपा नियुक्त की जाए। बीजापुर में 3 अप्रैल को नक्सलियों ने एंबुश लगाया था। जिसमें दीपक भारद्वाज शहीद हो गए थे। केंद्र और रा



ज्य सरकार ने सहित परिवारों को 80-80 लाख रुपए देने की घोषणा की है, वह मुझे नहीं चाहिए






अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ