छात्रो को हो रही समस्या | छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा चालू, घर से लिखकर केंद्र में जमा करेंगे उत्तर पुस्तिका

 



छत्तीसगढ़ : रायपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली है। आज से बच्चों को उनकी ही स्कूल से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका मिलेगी। जिन्हें छात्रों को 5 दिन में लिखकर वापस स्कूल में जमा करना होगा


कई छात्रों की शिकायत आ रही थी कि निजी स्कूल एक बार फिर से फीस को लेकर दबाव बना रहे हैं उनका कहना है कि जब तक बच्चे फीस जमा नहीं करते उन्हें प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साफ कह दिया है कि यदि कोई स्कूल ऐसा करता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास भी ऐसी शिकायतें आई थी और इस को ध्यान में रखते हुए उन स्कूलों को भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है कि किसी भी छात्र को किसी भी स्थिति में परीक्षा से वंचित न रखा जाए। यदि किसी स्कूल में छात्रों की संख्या ज्यादा है तो विषय वार काउंटर तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई छात्र संक्रमित है तो वो अपने परिजन या किसी रिश्तेदार को आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड के साथ भेज सकता है।






अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ