पीएम मोदी ने जांजगीर - चाम्पा के कलेक्टर यशवंत कुमार से पूछ सवाल नहीं दे पाये जवाब

करोना के चलते भारत के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री, कलेक्टरों व आम जनताओ से विडियो कान्फ्रेस के जरिये बात करते नजर आते है, जिसमे वे लोगो को कोविड प्रति जागरूक करते है |







लेकिन इसे बिच बड़ी दिलचस्प ख़बर उभर के सामने आ रही है |

20 मई को एक ऐसे ही विडियो कान्फ्रेस में नजर आये पीएम मोदी जहाँ वे गावो में जागरूकता को लेकर जिले के कलेक्टारो से विडियो कान्फ्रेस के ज़रिये बात करते नजर आये |

जिसमे छत्तीसगढ़ के जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा व बलोदाबाजार - भाटापारा  के कलेक्टर ने लिया था हिस्सा |  

पीएम मोदी ने सबसे पहले जांजगीर चाम्पा के कलेक्टर यशवंत कुमार से पूछे कई सवाल जिसका वे सटीक उत्तर  नहीं दे पाये | पीएम मोदी ने यशवंत कुमार से पूछा की आपके जिले में कितने गाव है | इसक स्पष्ठ आकड़ा न बताते हुए उन्होंने बताया 1400 के आसपास कुछ गाँव है | पीएम मोदी ने कहाँ के कितने गाँव कोरोना मुक्त हो गये | इस पर कलेक्टर ने कुछ देर चुप्पी साधने के बाद कहाँ की इसकी जानकारी नही है, इस पर मोदी थोड़े छिन्न भी दिखे फिर उन्होंने गाँव को कोरोना मुक्त करने की प्लानिग बताई, कहाँ की गाव में पूरी तैयारी के साथ काम करे और ग्रामीण को विश्वास में के इससे अन्य गाँव के लोग भी प्रोत्साहित होंगे |




अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in

अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ