यास चक्रवात' का असर, छत्तीसगढ़ में 9 ट्रेनों को किया गया रद्द

रायपुर: ताउते के बाद अब 'यास चक्रवात' का असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है। एहतियात के तौर पर रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने बिलासपुर रेल जोन से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को ताउते के चलते रद्द किया गया है, अब एक बार फिर से यास तूफान के चलते ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।





ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुताबिक यास चक्रवात की चेतावनी के कारण बिलासपुर रेल जोन से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसी तरह दूसरे रेल जोन से गुजरने वाली औऱ भी ट्रेनों को रद्द किया गया है। बिलासपुर रेल जोन से मिली जानकारी के मुताबिक पुरी अजमेर 24 मई को, एलटीटी -पुरी 23 मई को, अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई को, पुरी- एलटीटी 25 मई को, सूरत-पुरी 25 मई को, पुरी अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को, अजमेर पुरी 25 मई को, पुरी जोधपुर 26 मई को, पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 मई को रद्द रहेगी ।






अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ