छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत, 8 फीसदी के नीचे पहुंची पाजिटिव दरे

छत्तीसगढ़: में कोरोना वायरस से राहत मिलती नजर रही है। प्रदेश में पाजिटिव दर 8 फीसदी के नीचे पहुंच गई है। शुक्रवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे में 42 दिन बाद (9 अप्रैल) 100 से कम मौतें और 48 दिन बाद (2 अप्रैल) 5000 से कम संक्रमित मरीज मिले। वहीं 96 मरीजों की कोरोना से मौत हुई, जबकि 4943 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई है। वहीं 9,867 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसमें अकेले 1414 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। छत्तीसगढ़ में अब तक इस बीमारी से 9.41 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 852529 बीमारी को मात दे चुके हैं।






1 मई को प्रदेश में 1,21,099 एक्टिव मरीज थे। मगर, 21 मई को इनकी संख्या घटकर 76,446 रह गई है। यानी बीते 21 दिनों में 44,653 एक्टिव मरीज कम हुए हैं। खासकर बीते 7 दिनों में यह आंकड़ा तेजी से नीचे गिरा है।


कुल संक्रमित- 9,41,366

एक्टिव मरीज- 76,446

डिस्चार्ज- 8,52,529

मौतें- 12,391

टेस्ट- 65,642



8 प्रतिशत से कम संक्रमित दर वाले जिले -

राजनांदगांव 2, सुकमा 2, बीजापुर 2, कबीरधाम 3, कांकेर 3, दुर्ग 4, कोरबा 5, नारायणपुर 5, बिलासपुर 6, रायपुर 7, बलौदाबाजार 7, जशपुर 7, दंतेवाड़ा 7 और बेमेतरा 8 प्रतिशत है। यानी इन जिलों में 100 सैंपल की जांच में इतने मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्य की संक्रमण दर 7.5 प्रतिशत रही, जो 23 अप्रैल को 30.3 प्रतिशत तक जा पहुंची थी।







अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ