टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह से 24 मई को उनके घर पर पुलिस करेगी पूछताछ

टूलकिट मामले में एफआईआर करने के बाद पुलिस ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह को नोटिस जारी करके पूछताछ के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है। रायपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी की ओर से जारी नोटिस में डॉक्टर रमन को 24 मई को अपने घर में उपस्थित रहने कहा गया है। उनसे टूलकिट मामले में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने मामले में अपने सवालों का डॉक्टर रमन से लिखित में जवाब मांगा है।


टूल किट मामले में एफआईआर को लेकर छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने अपने अपने घरों के सामने दिया धरना।




दरअसल, मामला यह है कि ट्वीटर में कथित टूलकिट पोस्ट करने के मामले में कांग्रेस की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। अपराध दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।

सिविल लाइन टीआई आरके मिश्रा ने बताया कि पूर्व सीएम को नोटिस भेजा गया है। उनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जाएगी। इसमें उनके ट्वीटर एकाउंट, एआईसीसी रिसर्च प्रोजेक्ट, कांग्रेसटूलकिट एक्सपोज आदि से संबंधित सवाल होंगे। उन्होंने बताया कि संबित को भी नोटिस ई-मेल के माध्यम से भेजा गया है। पूर्व सीएम से पूछताछ करने पुलिस उनके निवास पर जाएगी



यह निर्देश भी -

पुलिस ने नोटिस के जरिए पूर्व सीएम को भविष्य में कोई अपराध नहीं करने, सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे, मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को प्रलोभन, धमकी या वादा नहीं करेंगे। आवश्यकता पडऩे पर न्यायालय में उपस्थित होंगे, जांच में सहयोग करेंगे आदि निर्देश दिए गए हैं।



टूल किट मामला -

कोरोना वायरस महामारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए तथाकथित "कांग्रेस टूलकिट" ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा ने यह टूलकिट साझा करते हुए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी और देश की छवि का नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने इस टूलकिट को फर्जी बताया है और मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई है।



क्या है टूल किट -

मौजूदा दौर में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जो भी आंदोलन होते हैं, चाहे वो 'ब्लैक लाइव्स मैटर' हो, अमेरिका का 'एंटी-लॉकडाउन प्रोटेस्ट' हो, पर्यावरण से जुड़ा 'क्लाइमेट स्ट्राइक कैंपेन' हो या फिऱ कोई दूसरा आंदोलन हो, सभी जगह आंदोलन से जुड़े लोग कुछ 'एक्शन पॉइंट्स' तैयार करते हैं, यानी कुछ ऐसी चीज़ें प्लान करते हैं जो आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए की जा सकती हैं। जिस दस्तावेज़ में इन 'एक्शन पॉइंट्स' को दर्ज किया जाता है, उसे टूलकिट कहते हैं






अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ