गढ़चिरौली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया, डीआईजी संदीप पाटिल ने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ : महाराष्ट्र गढ़चिरौली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है। गढ़चिरौली डीआईजी संदीप पाटिल ने इसकी पुष्टि की है।6 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।  

(गढ़चिरौली के एटापल्ली के जंगलों में पुलिस ऑपरेशन में कम से कम 13 नक्सली मारे गए हैं: गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल)



बता दें की  छत्तीसगढ़ सीमा से लगे गढ़चिरौली में भारी संंख्या में नक्सलियों के जुटने की सूचना पर फोर्स ने दबिश दी। पुलिस और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ अब भी जारी है। 

गढ़चिरौली के एटापल्ली के पयडी-कोटमी जंगल में ये एनकाउंटर चल रहा है। गढ़चिरौली एसपी ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है फोर्स ने पूरे इलाके से नक्सलियों का सफाया कर दिया है। नक्सलियों का मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 




अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ