मुंगेली : तखतपुर जिला पुलिस ने कार्रवाई कर 1 करोड़ का गांजा जब्त किया है। मुखबिर से सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने इसका खुलासा किया है। मौके से एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
आई बी सी के एक रिपोर्ट केे अनुसार पुलिस ने खपरी गांव से 1 करोड़ का अवैध गांजा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुखबीर की सूचना के बाद हरीश साहू को दबोचा था। पूछताछ में आरोपी ने खपरी गांव में अवैध गांजा के बारे में खुलासा किया।
जिसके बाद आज सुबह एसडीओपी और तखतपुर पुलिस आरोपी को लेकर खपरी गांव पहुंची। घर का ताला तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची। वहीं कमरे का हाल देखकर पुलिस दंग रह गई। कमरे में हर जगह गांजा का जखीरा पड़ा था। लगभग 9 से 10 क्वींटल गांजा था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने तत्काल गांजे को जब्त कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इसी तरह के और भी खुलासे हो सकते हैं।
अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…
धन्यवाद
आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है
facebook/cginfo.in
instagram/cginfo.in
twitter/cginfoin
website/www.cginfo.in
अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे
cginfo.in@gmail.com पर…