शिव मंदिर नगपुरा दुर्ग छत्तीसगढ़ | Shiv Mandir Nagpura Durg Chhattisgarh | Nagpura Temple Durg

 

Shiva Temple Nagpura Durg Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से लगभग 10 किलोमीटर दूर व राजधानी रायपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर नागपुर गाँव में स्थित है प्राचीन शिव मंदिर जो भगवान शिव को समर्पित है| 

 

मंदिर का गर्भ गृह :

इस मंदिर के गर्भ गृह के अंदर शिवलिंग विराजमान है। यह प्राचीन मंदिर है और इसमें केवल एक गर्भगृह है। दरवाजे की चौखट अच्छी तरह से अलंकृत हैं। मंदिर की बाहरी दीवार में गणेश, हरि हारा और ब्रह्मा आदि की मूर्तियां हैं।

 

पूर्वाभिमुख है मंदिर :

इस मंदिर का जो मुख है वह पूर्व दिशा की ओर स्थित है इसलिए इस मंदिर को पूर्वाभिमुख मंदिर कहा जाता है।

 

12 वीं शताब्दी में बनाई गयी थी मंदिर :

यह मंदिर योजना में पंचरथी है और 12 वीं सदी में कलचुरी वंश के शासनकाल में बनवाया गया था। यह शिव मंदिर वास्तुकला का एक श्रेष्ठ एवं अच्छा नमूना है। पंचरंथ भू योजना पर मंदिर वास्तुकला का यह स्मारक आज भी काफ़ी अच्छी स्थिति में है।

शिव मंदिर नगपुरा दुर्ग छत्तीसगढ़
Shiv Mandir Nagpura Durg

शिव मंदिर नगपुरा कैसे पहुंचे :

सड़क मार्ग – शिव मंदिर नगपुरा दुर्ग जिले के नागपुर गाँव में स्थित है जहा आने के लिए आपको पक्को सड़क आसानी से मिल जाएगी यह दुर्ग शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है व छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

रेल मार्ग – शिव मंदिर नगपुरा से सबसे निकतम रेलवे स्टेशन है, दुर्ग रेलवे स्टेशन जिसकी दुरी लगभग 10 किलोमीटर है।

 

हवाई मार्ग – शिव मंदिर नगपुरा से सबसे निकटतम हवाई अड्डा छत्तीसगढ़ का मुख्य हवाई अड्डा रायपुर हवाई अड्डा है जिसकी दुरी लगभग 55 किलोमीटर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *