पत्थलगांव छत्तीसगढ़ : पत्तलगांव क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रों के साथ अभद्रता के मामले में शराबी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया गया है। मामले में शराबी शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि परिजनों तथा ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पत्थलगांव BEO के द्वारा मामले की जांच किया गया, जिसमें आरोपी साबित होने पर शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है।
प्राप्त हुई जानकारी के बताए अनुसार सुरेश कुमार प्रधान पत्थलगांव के कोतबा स्कूल में कार्यरत था। बताया यह भी गया है कि सुरेश कुमार आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचता था एवं यहां छात्रों के साथ गाली-गलौज तथा अभद्र व्यवहार भी करता था। सुरेश कुमार की हरकतों से परेशान छात्रों के परिजनों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत किया गया था।