लूट, दुश्मनी या कोई साजिश : गर्लफ्रेंड के साथ कॉफी प्वाइंट गए युवक पर सरेराह चाकू से वार, आंख में मिर्च पाउडर झोंककर गर्दन पर मारा चाकू, Knife on the neck

Korba Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देवपहरी-लेमरू मार्ग पर कॉफी प्वाइंट के पास चाकूबाजी की घटना में शुक्लाखार बांकीमोगरा का एक युवक घायल हो गया। युवक के चेहरे पर बदमाश ने मिर्च पाउडर झोंकने प्रयास किया। पीड़ित को जिला अस्पताल में उपचार दिया गया है। युवक ने बालको नगर पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया है।



चाकूबाजी की यह घटना बालकोनगर थाना क्षेत्र में मुख्य कॉफी पॉइंट मुख्य मार्ग पर हुई। कोरबा जिले के शुक्लखार का युवक चंद्रभान देवपहरी अपने गर्लफ्रेंड के साथ से लौट रहा था, तभी कॉफ़ी पॉइन्ट के आगे बाइक सवार ने उसे ओवरटेक किया और फिर सामने आकर बहस की बाद चाकू मारकर भाग निकला। आरोपी 2 लोगो के बारे में जानना चाह रहा था। घायल युवक ने बताया कि हमलावर युवक ने पहले गाड़ी रुकवाई, फिर बहस करने लगा। उसके बाद हाथापाई पर उतर आया। जब उसका विरोध किया तो आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। लेकिन बाइक सवार युवक और युवती ने उसके बाद भी हार नही मानी और दोनों ने उसी हालत में उसे पकड़ कर रखा। इसी दौरान चाकू से गर्दन पर वार सहने के बावजूद लड़ते रहे। काफी देर बाद हमलवर ने युवक के हाथ को दांत से काट कर पर्स लेकर जंगल की ओर फरार हो गया। फिर कुछ देर बाद राहगीरों को घटना की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल पहुंचा। पीड़ित ने इस बारे में बालको नगर पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। अब पुलिस ने हमलावर की खोज शुरू कर दी है।
Source: Haribhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *