सुकमा छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले में कुल 19 नक्सलियों द्वारा आज सोमवार के दिन को ही सरेंडर किया गया है। ज़िला बल तथा CRPF 219वीं बटालियन के समक्ष इन नक्सलियों के द्वारा हथियार छोड़ने का फैसला किया गया है। सरेंडर करने वालों में कुल 4 महिलाएं भी शामिल रही हैं। जिले के एसपी सुनील शर्मा के द्वारा इसकी पुष्टि किया गया है।
सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के बताए अनुसार इनमें से तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख रूपए की भारी राशि का इनाम भी था। इन नक्सलियों को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की समर्पण तथा पुनर्वास नीति के तहत पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बढ़ती हुई नक्सली गतिविधियों के बीच सुकमा से यह राज्य के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
यह भी पढ़े : शिवरीनारायण के मेले में चाकू गोदकर युवक की हत्या : दोस्तों के साथ गया था घूमने, भीड़ में से किसी ने मारा चाकू।