रेलवे ने रचा इतिहास : 10 माह की बच्ची को अभी से दे दी नौकरी : पहली बार इतनी छोटी बच्ची का अनुकंपा नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन, Railways Created History



Chhattisgarh News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने दस माह की बच्ची राधिका यादव का अनुकंपा नियुक्ति के लिए पंजीयन किया है। 18 साल की होने पर उसकी नियुक्ति रेलवे में हो जाएगी। रेलवे के अफसरों की माने तो भारतीय रेलवे के इतिहास में संभवतः यह पहला मामला है। जब इतनी छोटी उम्र की बच्ची का अनुकंपा नियुक्ति के लिए पंजीयन किया गया है।

राजेंद्र के चाचा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव देव यादव ने बताया कि राजेंद्र कुमार यादव रेलवे में पीपी यार्ड भिलाई 3 चरोदा में सहायक के पद पर कार्यरत था। उसने बचपन से ही काफी गरीबी वाला जीवन जिया। तीन साल पहले ही उसकी रेलवे में नौकरी लगी थी। इसके बाद वह मंदिरहसौद से अपनी पत्नी मंजू के साथ चरोदा आ गया और यहीं रेलवे क्वार्टर में रहने लगा था।


एक जून 2022 को मंदिरहसौद अपने घर से भिलाई आते समय सड़क दुर्घटना में राजेंद्र कुमार और उनकी पत्नी मंजू यादव की दर्दनाक मौत हो गई थी। देव यादव का कहना है कि राधिका भगवान की बच्ची है। जिस दुर्घटना में उसके माता पिता की मौत हो गई उसमें उसे खरोंच तक नहीं आई। रेलवे ने भी उसे उस उम्र में नौकरी दे दी जिसमें वह बोलना तक नहीं जानती है। 18 साल की होने के बाद वह सीधे नौकरी में चली जाएगी। इसके लिए पूरा परिवार रेलवे प्रबंधन को धन्यवाद देता है। वर्तमान में राधिका अपने दादा-दादी के पास मंदिरहसौद में रह रही है।





राजेंद्र के चचेरे भाई सुनील ने बताया कि वह लोग भी राधिका के साथ रेलवे के रायपुर मंडल कार्यालय गए थे। रेलवे के अधिकारियों एवं कल्याण निरीक्षक ने उनके पास फोन कर मंदर हसौद आने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने खुद वहां आकर अधिकारियों से मिलने की बात कही। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने वहां बुलाया। वहां वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले और वहीं पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

रेल मंडल के अधिकारियों ने भी राधिका को पूरी मदद उपलब्ध कराई। इतना ही नहीं उन्होंने राधिका को रायपुर मंडल कार्यालय बुलाया और उसका अनुकंपा नियुक्ति के लिए पंजीयन भी किया। सोमवार को राधिका अपने दादा-दादी, मौसी और चाचा के साथ रेल मंडल कार्यालय रायपुर पहुंची। वहां अधिकारियों ने 10 माह की बच्ची के अंगूठे का निशान लेकर उसका पंजीयन किया। अधिकारियों का कहना है कि जहां तक उन्हें जानकारी है यह पहला मामला है जब एक साल से छोटी बच्ची का पंजीयन अनुकंपा नियुक्ति के लिए रेलवे में किया गया है।



रायपुर रेल मंडल के पीआरओ शिव प्रसाद का कहना है कि यह पहला ऐसा मामला है जब एक साल से कम उम्र के बच्चे का अनुकंपा नियुक्ति के लिए पंजीयन किया गया है। राधिका की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई हैं। जैसी वह बालिग होगी उसकी पदस्थापना हो जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *