रायपुर शहर में नहीं थम रही चाकूबाजी, एक युवक पर जानलेवा हमला कर भाग निकला बदमाश..!

 

रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में तमाम कोशिशों के बाद भी चाकूबाजी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों से लगातार चाकूबाजी के मामले सामने आते जा रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर डीडीनगर थाना क्षेत्र से चाकूबाजी का मामला सामने आया हुआ है। बदमाश के द्वारा चंगोराभाठा निवासी संतोष यादव को चाकू मारा गया है, बदमाश वारदात को को अंजाम देकर फरार भी हो गया।


यह भी पढ़ें : कानन पेंडारी चिड़िया घर के बारे में पूरी जानकारी, बिलासपुर का ही नही पूरे छत्तीसगढ़ के प्रमुख चिड़ियाघरो में है सामिल।

बदमाश के इस हमले से संतोष गंभीर रुप से घायल भी हो गया हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। पूरी मामले की शिकायत करने के बाद डीडीनगर थाना पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है। और पुलिस द्वारा बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


यह भी पढ़े : कोरबा जिले में आने वाली पाली स्थित शिव मंदिर के पास लगती है भव्य मेला, इस बार पूरी क्षमता के साथ लगने जा रही है पाली मेला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *