Mahasamund Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरायपाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रथयात्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर झडप हो गई। इस घटना में चाकूबाजी से एक की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गए है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। घटना के बाद पूरा इलाका तनाव पूर्ण बना हुआ है। वहीं बड़ी संख्या पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें कि आज पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकाली गई। जिसमें महासमुंद जिले में भी बड़े धूमधाम से निकाली गई इसी दौरान दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई। झगड़ा इतना तनाव पूर्ण हो गया कि चाकूबाजी से एक व्यक्ति की मौत हो गई।