ये है छत्तीसगढ़ की फुगड़ी क्वीन : 8 साल की स्नेहा 2 घंटे 20 मिनट तक करती रही फुगड़ी, प्लेयर्स को हराने के बाद भी नहीं रुकी, This is the fugdi queen of Chhattisgarh


This is the fugdi queen of Chhattisgarh: रायपुर में हुए छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन में एक बच्ची ने सभी को हैरान कर दिया है। अब इस बच्ची को सभी फुगड़ी क्वीन के नाम से बुला रहे हैं। इस बच्ची ने पूरे 2 घंटे 20 मिनट तक फुगड़ी किया। इस बच्ची ने अपने मुकाबले में दूसरे खिलाड़ियों को हरा दिया। तब तक फुगड़ी करती रही जब तक खुद थमने का मन न किया। दूसरे प्लेयर हार कर बाहर हो गए ये नहीं रुकी। लोग कहते रहे बस बेटा बस… मगर फुगड़ी क्वीन नहीं रुकी और इसने अपना दम दिखाया।

गांव-गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक ने मंच दिया। कबीरधाम जिले के छोटे से गांव तालपुर से छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने आई आठ साल की कक्षा दूसरी की छात्रा स्नेहा पटेल ने अपने फुगड़ी टैलेंट से सभी को हैरान कर दिया। स्नेहा के नन्हें कदम फुगड़ी खेलते हुए जब 2 घंटे 20 मिनट के बाद भी नहीं रूके और लगातार चलते रहे तो लोग अचंभित होकर उत्सुकता से उसकी खेल प्रतिभा को टकटकी लगाकर देखते रहे।



यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/chhattisgarhia-olympics-organized-in-raipur-8-year-old-girl-sneha-played-fugdi-for-two-hours-130786344.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *