Raipur Chhattisgarh: राजधानी रायपुर के फुंडहर इलाके में युवती को गोली मारकर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसमें जतिन तलरेजा निवासी महावीर नगर और अनिल पोपटानी लाखेनगर निवासी है।
बता दें कि गुरुवार को वीआईपी रोड में वी डब्ल्यू केन्योन होटल के पास रितिका इसरानी अपनी सहेली के साथ डिनर पर जा रही थी। इस दौरान रात नौ बजे करीब दो बदमाश अँधेरे में खड़े थे। उन्होंने उसके साथ पहले मारपीट करने की कोशिश की और बाद में मोबाइल और पैसा लूटने की कोशिश की। लूट का विरोध करने के दौरान बदमाशों ने युवती पर गोली चला दी और मोबाइल, एक्टिवा लूटकर फरार हो गए थे। गोली पीड़िता के कंधे और हाथ में जा लगी, जिससे वह घायल हो गई। वहीं आज पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।