महज 9 साल की उम्र में दो वार्ड रिकॉर्ड बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान : जसराज सिंह ने 9 साल की उम्र में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, Chhattisgarh’s value increased by two ward records in just 9 years


Raipur Chhattisgarh: रायपुर में न्यू राजेंद्र नगर पे रहने वाले जसराज सिंह ने छत्तीसगढ़ का नाम उचा किया है। लोग इसे भगवान की देन मानने लगे है। क्योंकि इसने सिर्फ 9 वर्ष की उम्र में ही 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड कमा लिए है और इसके साथ ही एक एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी

इसे भी पढ़े: बाहुबली के एक सीन में छत्तीसगढ़ के बस्तर का जलप्रपात ?

जसराज मैथ्स के 2 डिजिट के जोड़-गुणा के 100 सवालों को 1.11 सेकंड में सॉल्व कर लेता है। 3 डिजिट के 100 सवालों को हल करने में उसे केवल 2 मिनट ही लगते हैं। इस उपलब्धि ने जसराज का नाम विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा दिया है। बच्चें के परिवार वाले और इसके स्कूल के लोग इस पर गर्व कर रहे हैं। इसने वर्ल्ड लेवल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ स्तर में भी कई मेडल हासिल किए हैं।


यह खबर “दैनिक भास्कर” के न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *