भिलाई स्टील प्लांट की भर्तियों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मिलेगी मान्यता, सीएम बघेल ने दिया आश्वासन

 


छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कल सीएम निवास कार्यालय में स्टील अर्थारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन सोमा मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री बघेल और सेल की चेयरमैन मंडल के मध्य सेल के अधिकारियों का 2017 से पे-रिवीजन और कर्मचारियों का वेज रिवीजन लागू करने, बीएसपी के कर्मचारियों की नियुक्ति में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मान्यता देने के साथ उनका कौशल उन्नयन करने के लिए प्रशिक्षण देने के बारे में चर्चा हुई। वहीं बीएसपी क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थापना करने, सेक्टर-9 अस्पताल में सुविधाओं का विकास कर सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण करने के लेकर भी बात हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेल और छत्तीसगढ़ का विकास परस्पर जुड़ा हुआ है। अब तक इसी परस्परता और सहयोग से दोनों आगे बढ़ते हैं, समय के साथ-साथ यह वातावरण और भी बेहतर हुआ है।

अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…

धन्यवाद

आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है

facebook/cginfo.in
instagram/cginfo.in
twitter/cginfoin
website/www.cginfo.in

अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे
cginfo.in@gmail.com पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *