बाल संरक्षण गृह से भागे दो अपचारी बालक : एक मासूम हत्याकांड का है आरोपी, तलाश जारी, Two delinquent children run away from child protection home

Korba Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बाल संरक्षण गृह का अहाता फांद कर दो अपचारी बालक फरार हो गए हैं। इसमें एक कुआंभट्ठा मासूम हत्याकांड का आरोपी भी शामिल है। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही जांच में जुट गई है। 



मिली जानकारी के अनुसार कोरबा बाल संरक्षण गृह का अहाता फांद कर मासूम हत्याकांड का आरोपी सहित दो अपचारी बालक फरार हो गए हैं। बता दें कि फरार आरोपी ने पुलिस गिरफ्त में आते ही बस्ती वासियों को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी, जिसकी वजह से अब उसके फरार होने से बस्तीवालों में दहशत का माहौल है।बताया जा रहा है कि अहाते में लगे फेंसिंग वायर के ऊपर बोरी डालकर बच्चे फरार हुए हैं। वहीं घटना की जानकारी संरक्षण गृह के जिम्मेदारों ने महिला बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी को दे दी है। सूचना पर पुलिस शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास बस्तियों में फरार अपचारी बालकों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *