बच्चों को IIT, MBBS, लॉ के कोर्स फ्री:एडमिशन, ट्यूशन से लेकर हॉस्टल का सारा खर्च उठाएगी सरकार, आ चुके हैं 117 एप्लीकेशन, Government will bear all the expenses from tuition to hostel

Bhaskar exclusive: अगर किसी मजदूर का बच्चा आईआईटी, मेडिकल या लॉ की पढ़ाई करना चाहता है, तो उसे अब एक रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई का दायरा बढ़ाने जा रही है। अभी तक जीएनएम नर्सिंग और पॉलिटेक्निक जैसे व्यावसायिक कोर्सेस के लिए बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही थी।


अब इसमें आईआईटी, मेडिकल और लॉ को भी शामिल जा रहा है। इसमें बच्चों की एडमिशन फीस से लेकर ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस तो मुफ्त रहेगी ही, साथ ही स्टेशनरी के लिए 2000 रुपए अलग से दिए जाएंगे। जल्द ही इसकी घोषणा सरकार करने जा रही है।
यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/news/chhattisgarh-news-iit-mbbs-law-courses-free-for-laborers-children-130709223.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *