फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर करते है युवतीयो को ब्लैकमेल, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, Blackmailing girls by creating fake Instagram

GPM: जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इसमें पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। 



दरअसल पेंड्रा थाना में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर पैसे की मांग कर रहा है और मेरे द्वारा पैसे नहीं देने पर निजी वीडियो को वायरल करने की धमकी दिया। इसके बाद निजी वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तफ्तीश की और पेंड्रा व लोरमी निवासी नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *