प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर द्वारा स्कूल में ही लागा ली गई फांसी, स्कूल के खिड़की से रस्सी का फंदा डालकर लगाई फांसी,Primary School Ke Headmaster Ne lagai School Me Hi Fansi


खरोरा रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के धनसूली प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक (primary school headmaster) द्वारा स्कूल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। प्रधानपाठक द्वारा स्कूल की स्कूल की खिड़की में फंदा बनाकर खुदकुशी कर लिया गया।


अभी जुड़े हमारे whatsapp ग्रुप से


यह भी पढ़े : रतनपुर स्थित मां महामाया देवी मंदिर, 51 शक्तिपीठ में हैं सामिल मां महामाया देवी मंदिर।


इस घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा के पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर प्रधान पाठक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा आत्महत्या का कारणों का पता भी लगा रही है।


यह भी पढ़े : मरही माता मंदिर, घने जंगल में बसी है मरही माता जी की मंदिर, दर्शन के लिए दूर दूर से आते है लोग, क्या है पूरा इतिहास जरूर देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *