पेंड्रा में पकड़ा गया साढ़े 34 लाख का गांजा, रीवा, शहडोल और अनूपपुर के 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 तस्र फरार, 34 and a half lakh ganja caught in Pendra

GPM: पेंड्रा में 105 किलो गांजा सहित 2 कार और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किये गए गांजा की कीमत 34 लाख 50 हजार बताई जा रही है। साथ ही आरोपियों से 4 मोबाइल भी जब्त किये गए हैं। 


मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रीवा, शहडोल और अनूपपुर के रहने वाले हैं। वही 3 अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ गांजा तस्कर कार में गांजा की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर गांजा तस्करी कर रहे तस्करों को पकड़ा गया साथ ही पायलट वाहन को जब्त किया गया है। 


बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिले में 15 दिन के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है।
Source: haribhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *