पुल निर्माण में लगे इंजीनियर को किडनैप कर लिए नक्सली, सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़, Engineer Ko Naksaliyon Ne Kiya Kidnap


बीजापुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती नदी में पुल के निर्माण में काम कर रहे इंजीनियर को नक्सलियों द्वारा अगवा कर लिया गया है।


To Join Our WhatsApp Group Click Here

यह भी पढ़े : बिलासपुर के आस पास की खूबसूरत जगह, अनेक पिकनिक स्पॉट एवं खूमने लायक जगह के बारे में जानिए।


वहीं इस दौरान जवानों तथा नक्सलियों के बीच काफी फायरिंग की भी खबर सामने आई है। एएसपी पंकज शुक्ला द्वारा जानकारी दिया गया है, कि नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच काफी मुठभेड़ भी हुआ है।



यह भी पढ़े : तालाबों एवं मंदिरों का नगर रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़, अनेक इतिहास को समेटे हुए है रतनपुर, जानिए पूरी रहस्य।


अगवा हुए इंजीनियर गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत है। यह पूरी घटना बेदरे थाना इलाके की बताए जा रही है। नक्सलियों का कई तरह के गतिविधियां देखने को मिली है पर इस बार तो एक इंजिनियर को ही उठा ली गई है।


इसे भी पढ़े: औरापानी जलप्रपात कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़, बिलासपुर के करीब स्थित बेस्ट वाटरफॉल, हमेशा बहती रहती है पानी की धारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *