Sukma Chhattisgarh: नक्सलियों की ओर से वार्ता की अनुरोध पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि माओवादी पहले भारतीय संविधान पर विश्वास करें, मैं उनसे बात करने सुकमा आ जाउंगा या वो जहां कहें मैं वहां चल दूंगा। मैं हिदुस्तान में हूं, संघी गणराज्य होने के नाते मैं एक संवैधानिक पद पर बैठा हूं। माओवादियों के लिए वार्ता के लिए द्वार खुले हैं, बशर्ते उन्हें भारत के संविधान पर भरोसा करना होगा।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में हालात बदले हैं। पूर्व में जो भय व आतंक का माहौल था, ओ खत्म हुआ है। जल, जंगल और जीमन की मांग पर सरकार काम कर रही है। वनांचल में रहने वाले आदिवासियों के लिए सारकार जंगल का अधिकार दे रही है। फॉरेस्ट राइट के तहत जमीन का पट्टा देने की व्यवस्था की गई है।