Bilaspur Chhattisgarh: नकली पिस्टल दिखाकर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों से एक मोटरसाइकिल, नकली पिस्टल, और लूट के दो मोबाइल 27 हजार नगदी जब्त किया है।
यह भी पढ़े : औरापानी जलप्रपात कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़।
मिली जानाकारी के मुतबाकि, प्रार्थी प्रकाशमणि मानिकपुरी निवासी तिलैहापारा धनरास कोटा थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक सोमवार को शाम 7 बजे अपने दोस्त छत्रपाल मार्को के साथ अपने मोटरसाइकिल से तिलैहापारा मरघट के पास पहुंचे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति पेट्रोल मांगने के लिए गाड़ी रोकवाई,रोकने पर नकली पिस्टल निकाल कर, कनपटी में अड़ाकर, धमका कर 2 मोबाइल 27000 नगदी लूट कर भाग गए। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी के नाम दीप कुमार साहू उर्फ़ टेटका साहू निवासी करगी कला कोटा बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।