तीन असफलता फिर चौथी बार में बने IPS : छत्तीसगढ़ के अभिषेक UPSC में सिलेक्ट, Three failures then became IPS in the fourth time

Upsc exam result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम में 278 रैंक के साथ IPS कैडर के साथ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी ने सफलता हासिल की है। उनका मानना है कि इंजीनियरिंग करने वाले ज्यादातर युवाओं को सर्विस तो मिल जाती है। लेकिन, जॉब ओरिएंटेड फील्ड नहीं मिल पाता, जिसके चलते प्रशासनिक सेवा की तरफ स्टूडेंट जाते हैं।


अभिषेक को लगातार तीन बार असफलता हाथ लगने के बाद भी कभी निराशा नहीं हुई। बल्कि, नई चुनौती के साथ नए सिरे से डटकर तैयारी करते रहे। यही वजह है कि चौथे प्रयास में उन्हें सीधे कामयाबी के शिखर तक पहुंचा दिया। दैनिक भास्कर ने अभिषेक से खास बातचीत की।
यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bilaspur/news/abhishek-of-bilaspur-selected-in-upsc-never-disappointed-with-the-results-coped-with-the-challenge-131320911.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *