Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जमीन की खरीदी-बिक्री बढ़ गई है। इस साल इस कारोबार से विभाग को एक हजार तीन सौ 90 करोड़ 55 लाख रुपए का राजस्व मिला है। यह पिछले साल की तुलना में 27.89 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल विभाग को कुल एक हजार 87 करोड़ 34 लाख रुपए का राजस्व मिला था। पंजीयन तथा मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक इफ्फत आरा द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में अफसरों ने यह जानकारी दी।
इफ्फत आरा ने कहा कि जिलाें के रजिस्ट्रार राजस्व वसूली के साथ ही आरआरसी प्रकरणों का बकाया भी वसूल करें। रजिस्ट्री विभाग द्वारा इस साल 1700 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया था। कुल टारगेट का 80 फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। जबकि जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में 1076 मामलों में राजस्व वसूली लंबित है जिनसे 48.68 करोड़ रुपए मिलेंगे। बैठक में सुशील खलखो, मदन कोर्पे एवं विभिन्न जिलों के रजिस्ट्रार भी मौजूद थे।