Sarguja Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं और भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सभी विधानसभा के दौरे कर जमीनी हकीकत टटोलने में लगे हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री बघेल सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा पहुंचे। यहां सीएम के समक्ष एक मर्मस्पर्शी वाकया पेश आया। दरअसल सीतापुर विधानसभा के मंगलैरगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक नन्हे बालक ने कहा… मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है, मेरे माता-पिता का निधन हो चुका है, मैं अकेला हूं। बालक की बात पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को तत्काल बालक को छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए।