Bastar Chhattisgarh: बस्तर में यात्री हवाई सेवा विस्तार को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जगदलपुर में वर्तमान में DRDO के एयरपोर्ट से ही यात्री विमान सेवाएं रायपुर-हैदराबाद-जगदलपुर के बीच चलाई जा रही है। साथ ही नियमित हवाई सेवा से जोड़ने के लिए जगदलपुर एयरपोर्ट को शहर के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।
फिलहाल प्रशासन ने नगरनार से 9 किलोमीटर की दूर उलनार को चिन्हित किया गया है। यहां करीब ढाई सौ एकड़ जमीन सरकारी मौजूद है जहां और बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा सकता है, जो भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपयोगी साबित होगा और साथ ही बस्तर का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।