Chhattisgarh Railway News: ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के टीटलागढ़- लाखोली रेलवे स्टेशन में ब्रिज निर्माण के चलते ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली चार ट्रेनों को एक व दो मई को कैंसिल कर दिया है। वहीं, 30 अप्रैल को तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
इसे भी पढ़े: क्या आप जाने है, छत्तीसगढ़ में स्थित हैं पुरे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च
रेलवे में विकास काम के बहाने ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ से होकर चलते वाली ट्रेनों की लेटलतीफी से भी यात्री परेशान हैं। लगातार ट्रेनों को रद्द करने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। एक बार फिर रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के नाम पर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े: बाहुबली के एक सीन में छत्तीसगढ़ के बस्तर का जलप्रपात ?
यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bilaspur/news/bridge-work-will-be-done-at-titlagarh-lakholi-station-some-trains-running-from-bilaspur-raipur-canceled-131220542.html