छत्तीसगढ़ में 12 हजार 489 शिक्षकों की होगी भर्ती : 6 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन; 352 सब इंजीनियर्स की नियुक्ति के आदेश जारी, 12 thousand 489 teachers will be recruited in Chhattisgarh

cg job alert: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक हटाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में बंपर भर्तियां निकल रही है। साथ ही नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग में जहां 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है। वहीं जल संसाधन विभाग में भी 352 सब इंजीनियर्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पद शामिल हैं। आवेदन पत्र व्यापम यानी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर 06 मई 2023 को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इन पदों की भर्ती के लिए व्यापम परीक्षा लेगा। जिसकी तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी।
यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/there-will-be-direct-recruitment-of-12-thousand-489-teachers-orders-issued-for-the-appointment-of-352-sub-engineers-in-the-water-resources-department-131246578.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *