white bear seen again in chhattisgarh: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में करीब 2 साल के बाद दुर्लभ सफेद भालू देखने को मिला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वनमंडल में गुरुवार को सफेद भालू दिखाई दिया, जबकि इसे इस इलाके से विलुप्त मान लिया गया था।
ये सफेद भालू काले भालू के साथ घूमता और खेलता हुआ नजर आया। मरवाही रेंज के माड़ाकोड़ गांव में सफेद भालू को दूर से देखकर लोग रोमांचित हो उठे। सफेद भालू वयस्क नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत सफेद भालू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। माड़ाकोड़ मरवाही वनमंडल का सघन भालू क्षेत्र है। यहां काफी संख्या में भालू रहते हैं, लेकिन सफेद भालू लंबे समय से दिखाई नहीं दे रहे थे।