छत्तीसगढ़ में पनप रहा डेंगू का खतरा : बस्तर में डेंगू से छात्र की मौत, अब तक 38 मरीजों की हुई पुष्टि, Danger of dengue in Chhattisgarh

Bastar chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है। जिले में पिछले कुछ महीनों से लेकर अब तक डेंगू के कुल 38 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। हालांकि, इनमें से कई ठीक भी हुए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में डेंगू की बीमारी का इलाज करवाते 14 साल के एक छात्र ने भी दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि, डेंगू से इस साल की यह पहली मौत है। यदि आंकड़ों की मानें तो पिछले 5 सालों की तुलना में बस्तर जिले में डेंगू का प्रकोप इस साल ज्यादा देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़े: क्या आप जाने है, छत्तीसगढ़ में स्थित हैं पुरे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च

जगदलपुर शहर के कुल 30 वार्डों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। मंगलवार को एक ही दिन में 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। शहर के सरकारी लैब में सैंपल जांच में कुल 8 और प्राइवेट लैब में कुल 5 लोगों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से प्रशासन की टीम भी हरकत में आ गई है। अफसर खुद शहर के वार्डों में जाकर स्थित का जायजा ले रहें हैं। वार्ड में फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है।

इसे भी पढ़े: आइये जानते है बिलासपुर के आसपास पिकनिक बनाने या घुमने लायक जगहों के बारे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *