छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम में बिलासपुर के 3 खिलाड़ियों का चयन : अंडर-19 एलिड ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन के बाद सिलेक्शन, Selection 3 players of Bilaspur in Chhattisgarh cricket team

Chhattisgarh Cricket Team: छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 19 की टीम में बिलासपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। हाल ही में हुए एलिड ग्रुप मैच में उनके बेहतर प्रदर्शन के बाद ऐसोसिएशन ने उन्हें मौका दिया है। चयनित खिलाड़ियों में जी श्रीकांत, ओम वैष्णव और शेख साहिल शामिल हैं।


बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि अंडर 19 टीम में जी श्रीकांत, शेख साहिल और ओम वैष्णव ऑल राउंडर रहे हैं। तीनों खिलाड़ियों का अंडर 19 एलिड ग्रुप के मैच में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की टीम में उनका चयन हुआ है।


वीनूमाकंड और कूचबिहार ट्रॉफी में मिलेगा मौका
स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने इन तीनों खिलाड़ियों का चयन स्टेट कैंप के लिए किया था, जिसमें भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद अब उन्हें वीनूमाकंड और कूचबिहार ट्रॉफी के लिए भी छत्तीसगढ़ टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। 


इन सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ अंडर-19 स्टेट टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ.अशोक मेहता, डॉ.वैभव ओटत्तलवार, डॉ.आर डी पाठक सहित अन्य ने शभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *