छत्तीसगढ़ के मंत्री का ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग : सिंहदेव ने हजारों फीट की ऊंचाई पर भरी उड़ान, Chhattisgarh minister skydiving in Australia

Chhattisgarh minister skydiving in Australia: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने स्काई डाइविंग ​​​​​का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वे अपने एक सहयोगी के साथ 15 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते दिख रहे हैं।

उड़ान भरने के बाद सिंहदेव ने लिखा-आसमान की पहुंच की कोई सीमा नहीं होती। उनके इस साहस की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तारीफ करते हुए ट्वीट किया- वाह महाराज साहब…आपने तो कमाल कर दिया। हौसला यूं ही बुलंद रहें। शुभकामनाएं‌…

सिंहदेव बोले- बार-बार करना चाहूंगा स्काई डाइविंग: स्काई डाइविंग के अपने अनुभव के बारे में टीएस सिंहदेव ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘बहुत सालों से मन में स्काई डाइविंग की इच्छा थी। मैं बार-बार ऐसा करना चाहूंगा। स्काई डाइविंग के लिए विमान को 15 हजार फीट की ऊंचाई तक ले जाया जाता है। इसके बाद वहां से एक ट्रेनर के साथ छलांग लगाई जाती है। पहला मिनट फ्री फॉल कहलाता है। इस समय तक पैराशूट नहीं खोला जाता है। ग्रेविटी बहुत तेजी से नीचे खींचती है। यह बेहद रोमांचक होता है। उसके बाद पैराशूट खोला जाता है। इस ऊंचाई पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा आपसे टकराती है। सबसे कठिन दौर लैंडिंग का होता है। इसमें विशेष तरीके से घुटने मोड़ते हुए पैरों को जमीन पर लाना होता है।



यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/by-sharing-the-video-of-the-skydiving-adventure-there-was-no-limit-to-the-reach-of-the-sky-131308866.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *