छत्तीसगढ़ की 36 ट्रेन 16 जुलाई तक रद्द : रेलवे बोर्ड ने चौथी बार बढ़ाई अवधि; मार्च से बंद हैं लोकल और एक्सप्रेस गाड़ियां, 36 trains of Chhattisgarh canceled till July 16



Chhattisgarh Railway: रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की 36 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को बिना किसी वजह के कैंसिल कर दिया है। 10 जुलाई से शुरू होने वाली ये गाड़ियां अब 16 जुलाई तक नहीं चलेंगी। लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की मुसीबत कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। इधर, रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिल करने पर यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।



रेलवे बोर्ड मार्च महीने से इन एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को लगातार रद्द कर रहा है। पहले इन गाड़ियों को एक माह के लिए कैंसिल किया गया था। फिर बाद में मई तक कैंसिलेशन अवधि बढ़ा दी गई। जून में रेलवे बोर्ड ने अचानक आदेश जारी कर इन गाड़ियों को 9 जुलाई तक के लिए कैंसिल किया था। इसके बाद अब फिर से एक सप्ताह के लिए ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।



रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां:

  • 10 से 16 जुलाई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 9 से 15 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 9 से 15 जुलाई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 जुलाई को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 एवं 14 जुलाई को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 एवं 16 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 जुलाई को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 जुलाई 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 9, 15 एवं 16 जुलाई को (03 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11, 17 एवं 18 जुलाई को (03 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 10 जुलाई को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 जुलाई को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 एवं 12 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर–भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 एवं 16 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 एवं 16 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17 एवं 19 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 रद्द होने वाली मेमू गाड़ियां

  • 10 से 16 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर–रायगढ़– बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 9 से 15 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 9 से 15 जुलाई तक गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया से रद्द रहेगी।
  • 10 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से रद्द रहेगी।
  • आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी

  • 10 से 16 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी।
  • CPRO बोले- ट्रेनें बंद करने रेलवे बोर्ड ने नहीं बताया कोई कारण


रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) साकेत रंजन का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के परिचालन बंद करने का फैसला लिया है, जिसमें किसी कारण का उल्लेख नहीं किया गया है। ट्रेनें शुरू और बंद करने को लेकर रेलवे बोर्ड ही निर्णय लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *