छत्तीसगढ़ की इस गांव में चल रहा मौत का तांडव : किडनी की बीमारी से हुई शिक्षक की मौत, आंकड़ा 79 तक पहुंचा, The orgy of death going on in this village of Chhattisgarh


Gariyaband Chhattisgarh: देवभोग सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से शिक्षक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शिक्षक चार साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। शिक्षक का नाम तुकाराम क्षेत्रपाल बताया जा रहा है।

गांव में किडनी की बीमारी से मौत का आंकड़ा 79 पहुंचा गया है। लगातार हो रही मौतों से सुपेबेड़ा गांव में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं बताया जा रहा है कि 12 सालों से गांव में मौत का तांडव जारी हैं। बताया जा रहा है के गांव का पर्यावरण जैसे पानी इत्यादि इसके जिम्मेदार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *