चिटफंड निवेशकों के पैसा लवटाने में छूट रहे पसीने, अब तक मात्रा 26 लाख रुपए ही वापस कर पाई पुलिस, money of chit fund investors

Chhattisgarh: सीएम भूपेश के चिटफंड कंपनियों पर सख्ती के निर्देश के बाद प्रदेश के साथ रायगढ़ में भी कार्रवाई हुई। लेकिन निवेशकों के पैसे वापस करवाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। दरअसल जिले में चिटफंड कंपनियों में 85 हजार लोगों के 215 करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है। लेकिन जिले में अब तक सिर्फ 51 लोगों की गिरफ्तारी ही हो पाई है। इतना ही नहीं निवेशकों को पुलिस सिर्फ 26 लाख रुपए ही वापस कर पाई है।

 

प्रदेश के बाहर: बताया जा रहा है कि अधिकांश मामलों में कंपनियों की संपत्तियां प्रदेश के बाहर होने और संपत्ति की जानकारी न होने की वजह से रिकवरी में पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि अब तक चिटफंड कंपनियों के 51 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिले में दर्ज 27 मामलों में से 23 केस में चार्जशीट पेश की गई है। जबकि 15 मामलों की संपत्तियां चिन्हित की गई है, जिनकी कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *