Jashpur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में खेत की जुताई कर रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बागबहार थाने के खूँटापानी की है।
दरअसल जिले के खूँटापानी में खेत की जुताई करते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक ट्रैक्टर में बुरी तरह दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। किसी तरह मृतक के शव को ट्रैक्टर से निकाला गया।