ख़बरे देश की : सोने के भाव फिर घटे, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदनें से पहले एक बार जरुर जाने कीमत, Gold prices fall again, silver also becomes cheaper

Gold And Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 351 रुपये टूटकर 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने आईबीसी को यह जानकारी दी।


Gold and silver prices reduced: इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 561 रुपये की गिरावट के साथ 68,182 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,743 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,933 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 25.10 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।



1,933 प्रति डॉलर: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव एक प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ 1,933 डॉलर प्रति रहा। अमेरिकी बांड आय बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *