BalodaBajar Chhattisgarh: बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के गांव सकरी (प) के कुएं में एक 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। यह लाश पलारी थाना अंतर्गत ग्राम सकरी (प) निवासी 22 वर्षीय युवक रवि यादव की बताई गई है।
युवक के शरीर में नायलॉन की रस्सी से 3 पत्थर बंधे हुए थे, युवक 2 दिन से लापता बताया जा रहा था। आज कुएं के ऊपर ग्रामीणों ने उसकी लाश तैरती हुई देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पलारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा एवं विवेचना कार्रवाई कर रही है लाश को पोस्टमार्टम के लिए पलारी के मर्चुरी में भिजवाया गया है। पलारी थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि युवक 2 दिन से लापता था। उनके परिवार वाले खोजबीन कर रहे थे, अब यह हत्या है या आत्महत्या यह जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।