किराना व्यापारी के 25 लाख मिले : CCTV की मदद से बाइक सवार पति-पत्नी 24 घंटे में गिरफ्तार, Grocery trader got 25 lakhs

Balod Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार को एक 25 लाख रुपए से भरा बैग बरामद कर लिया गया है। मामल में पुलिस ने बाइक सवार पति-पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी सड़क पर गिरा बैग उठाकर ले भागे थे। जिसके बाद CCTV की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दोनों बैग लेकर भाग रहे है। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। 



मिली जानकारी के मुताबिक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और शहर के बड़े होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा समकित सोमवार को बैग में रुपए लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुराना बस स्टैंड के पास बैग गिर गया। जिसका पता समकित को नहीं लगा। जब बैंक पहुंचने पर बैग नहीं मिला तो समकित ने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद SP, एडिशनल SP और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच शुरू की गई तो एक दुकान में लगे CCTV में लगा मिल गया। चेक करने पर बैग सड़क पर पड़ा दिखाई दिया, पर थोड़ी देर में बाइक सवार महिला और पुरूष आए। इसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों को तलाश रही थी। मंगलवार को पुलिस को दोनों आरोपियों के बालोद मुख्यालय बस स्टैंड के पास होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को मौके से बैग सहित गिरफ्तार कर लिया। दानीटोला गांव निवासी प्रीतम लावणीय अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बालोद आया था। इसी दौरान उसे सड़क पर बैग पड़ा दिखाई दिया। एक झलक में अंदर नोट देखे तो नीयत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपी बैग लेकर भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *