Chhattisgarh Cricket: इंग्लैंड में इंटरनेशनल वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इस प्रतियोगिता में भारत सहित इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और वेल्स की वेटरन टीम ( 50 प्लस ) हिस्सा ले रहीं है। इस अंतरराष्ट्रीय वेटरन क्रिकेट स्पर्धा में भिलाई से पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राजेश चौहान शामिल होंगे। राजेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) आफ इंडिया फिफ्टीज (50 प्लस) से खेलेंगे।
यह प्रतियोगिता 50 से अधिक उम्र वालों के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है। यह एक फ्रेंडली सीरीज है। भारत की ओर से बनाई गई टीम में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें से पहला नाम राजेश चौहान और दूसरा संजीव शर्मा का है। इस अंतरराष्ट्रीय वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण एक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
इसे भी पढ़े: क्या आप जाने है, छत्तीसगढ़ में स्थित हैं पुरे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च
राजेश चौहान ने शुरू की थी GCCA क्रिकेट एकेडमी: पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान भारतीय क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं। इन्होंने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने के लिए काफी कार्य किया है। इन्होंने भिलाई के कल्याण कॉलेज ग्राउंड में गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी (GCCA) की शुरूआत की थी। राजेश छत्तीसगढ़ से एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वर्तमान में उनकी GCCA एकेडमी का संचालन विराज चौहान द्वारा किया जा रहा है।
जाने कुछ अनोखी बाते: चंडी माता मंदिर जिला महासमुंद, विकासखंड बागबाहरा के घुंचपाली गाँव में स्थित है। जहाँ सिर्फ तांत्रिक और अघोरियों का बस आना-जाना हुआ करता था